अयोध्या:रामनगरी में दो महीने के सन्नाटे के बाद एक बार फिर प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में राम नाम ध्वनि गूंजी. हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ज्येष्ठ महीने के अंतिम मंगलवार के दिन हनुमानगढ़ी में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्शन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं को उचित दूरी के साथ दर्शन की अनुमति दी जा रही है.
ज्येष्ठ महीने के प्रत्येक मंगलवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित था, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलने और अगले सप्ताह मंदिरों को खोलने की उम्मीद के साथ एक बार फिर राम नगरी में श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ने वाली है.