अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के निकट रामकचेहरी मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क चाय और मठरी वितरण करने की सेवा की शुरुआत की गई है. ये सेवा प्रसिद्ध पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज के अनन्य शिष्य राजेश टण्डन (दिल्ली) ने आरंभ करायी है.
रामलला के भक्तों को मिलेगी नि:शुल्क 'चाय मठरी' - रामलला भक्तों को मिलेगी फ्री चाय
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को नि:शुल्क चाय और मठरी की व्यवस्था की गई है. ये सेवा प्रसिद्ध पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज के अनन्य शिष्य राजेश टण्डन (दिल्ली) ने आरंभ करायी है.
रामलला भक्तों को मिलेगी फ्री चाय
भारत गौरव सम्मान प्राप्त अयोध्या श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास महाराज की प्रेरणा से इस सेवा का आरंभ किया गया. इस सेवा का लाभ श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी उठा सकेंगे. श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास महाराज ने बताया कि दिल्ली निवासी राजेश टंडन ने रामलला के श्रद्धालुओं की सेवा करने की मंशा जताई थी. उनकी इस सेवा से प्रेरणा लेकर लोगों को रामभक्तों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए.