अयोध्या:धर्म नगरी अयोध्या में गुरुवार को पौष पूर्णिमा का पर्व पूरे विवि-विधान के साथ मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के साथ रामनगरी के प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन और पूजन किया.
श्रद्धालुओं ने सरयू में किया पवित्र स्नान
पौष पूर्णिमा के मौके पर धर्म नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सरयू आरती के पुजारी दयासिन्धु पांडेय ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार पौष पूर्णिमा तिथि पर राम नगरी अयोध्या की पुण्य सलिला सरयू नदी में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.
श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
भक्ति के विश्वास को आधार मानकर लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया. भीड़ को देखते हुए सरयू तट के किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई थी.