उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा: सरयू में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - kartik purnima in ayodhya

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज सुबह से ही लोगों का जमावड़ा सरयू नदी के घाटों पर लगा है. कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी.

By

Published : Nov 12, 2019, 12:28 PM IST

अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने लाखों श्रद्धालु सरयू तट पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने स्नान कर प्रमुख मठ-मंदिरों में पूजा पाठ किया. कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र सरयू में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. लोगों का मानना है कि आज के दिन सरयू में स्नान कर दान-पुण्य करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. वहीं सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद श्रद्धालुओं में राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन की उत्सुकता बढ़ गई है.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी.

जानें कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने का महत्व

  • अयोध्या की सरयू नदी में आज हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
  • आज स्नान के बाद दान-पुण्य करने का विशेष महत्व माना जाता है.
  • वहीं आज स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-पाठ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
  • श्रद्धालु कल्पवास करते हैं. एक महीने के कल्पवास के बाद पूजा-पाठ का बहुत बड़ा महत्व है.
  • देर शाम सरयू नदी के तट पर बड़ी संख्या में दीपों को जलाया जाएगा.

कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीपावली का भी पर्व मनाया जा रहा है. देर शाम सरयू नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीप जलाएंगे. वहीं अयोध्या के प्रवेश मार्ग पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. बिना वाहन चेकिंग के लोगों को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. बाकायदा परिचय पत्र के माध्यम से लोगों की पहचान कर अयोध्या में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details