उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान आरंभ, सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी - Kartik Purnima

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान आरंभ हो गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नानकर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं.

Kartik Purnima
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान आरंभ

By

Published : Nov 30, 2020, 9:09 AM IST

अयोध्या: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जय श्रीराम और सरयू मैया की जय के उदघोष के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्नान आरंभ हो गया है. पूर्णिमा सोमवार को होने के कारण इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में भोर में लाखो की संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नानकर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं.

घाटों और मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और श्रद्धालुओ की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.कार्तिक स्नान को देखते हुए रूट डाइवर्जन लागू किया गया है. आईडी चेक कर वाहनों को प्रवेश मिल रहा है. अयोध्या के प्रवेश मार्गो पर सघन चेकिंग अभियान जारी है.

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण कार्तिक पूर्णिमा मेला में डटे
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण कार्तिक पूर्णिमा मेला में डटे हुए हैं. विगत वर्षो की अपेक्षा मेले में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वास्थ्य, सचल शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है. कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र को पूरे मुख्य रूप से जोन घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात भीड़ नियन्त्रण जोन आदि जोन बनाये गए हैं. तथा पूरा मेला क्षेत्र को लगभग 23 सेक्टर में बांटा गया है.

जोन एवं सेक्टर के अधिकारियों से बेहतर संवाद करने के निर्देश
तैनात मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपने जोन एवं सेक्टर के अधिकारियों से बेहतर संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अपना मोबाइल नम्बर भी चालू रखने के निर्देश दिये गये है जिससे एक-दूसरे में बेहतर संवाद हो सके. मेलाधिकारी वैभव शर्मा एवं पुलिस मेलाधिकारी एसपी सिटी विजयपाल सिंह की देखरेख में मेला चल रहा है.

आम श्रद्धालुओं की मदद
जिलाधिकारी एवं मेला प्रशासन ने इस व्यवस्था को मेला समाप्ति तक जारी रखने को कहा है तथा यह भी कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट तैनात है वह इन जन उपयोगी सेवाओं पर सतर्क नजर रखें तथा आम श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत हो तो उसको हल करने में मदद करें.

पैड़ी पर श्रद्धालुं स्नान एवं आचमन की सुविधा
पवित्र सरयू नदी के स्नान के लिए घाटों पर साफ-सफाई किया गया है. पहली बार राम की पैड़ी पर श्रद्धालुं स्नान एवं आचमन भी करने सुविधा है. नदी में जल पुलिस के एवं गोताखोरों के दलो को सजग किया गया है तथा पूरे घाटो की नावों के माध्यम से भी सुरक्षा की व्यवस्था किया गया है. इसमें टेढ़ी बाजार चौराहें से श्रृंगार घाट की तरफ रामघाट चैराहे से हनुमानगढ़ी चैराहे तरफ दीनबन्धु चिकित्सालय की तरफ, बालू घाट से रामघाट की तरफ, साकेत पेट्रोल पंप बेरियर से नयाघाट बंधातिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित हैं.

मंडलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव गुप्त ने अयोध्यावासियों तथा समस्त श्रद्धालुंओ से, संतो से, मीडिया कर्मियों से आदि से अपील किया है कि अयोध्या के कार्तिक मेले के स्नान को गंगा-जमुनी संस्कृति के परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएं. मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव गुप्त ने अयोध्यावासियों तथा समस्त श्रद्धालुंओ से, संतो से कार्तिक परिक्रमा और पूर्णिमा मेले में सहयोग के लिए आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details