अयोध्या: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जय श्रीराम और सरयू मैया की जय के उदघोष के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्नान आरंभ हो गया है. पूर्णिमा सोमवार को होने के कारण इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में भोर में लाखो की संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नानकर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं.
घाटों और मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और श्रद्धालुओ की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.कार्तिक स्नान को देखते हुए रूट डाइवर्जन लागू किया गया है. आईडी चेक कर वाहनों को प्रवेश मिल रहा है. अयोध्या के प्रवेश मार्गो पर सघन चेकिंग अभियान जारी है.
मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण कार्तिक पूर्णिमा मेला में डटे
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण कार्तिक पूर्णिमा मेला में डटे हुए हैं. विगत वर्षो की अपेक्षा मेले में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वास्थ्य, सचल शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है. कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र को पूरे मुख्य रूप से जोन घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात भीड़ नियन्त्रण जोन आदि जोन बनाये गए हैं. तथा पूरा मेला क्षेत्र को लगभग 23 सेक्टर में बांटा गया है.
जोन एवं सेक्टर के अधिकारियों से बेहतर संवाद करने के निर्देश
तैनात मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपने जोन एवं सेक्टर के अधिकारियों से बेहतर संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अपना मोबाइल नम्बर भी चालू रखने के निर्देश दिये गये है जिससे एक-दूसरे में बेहतर संवाद हो सके. मेलाधिकारी वैभव शर्मा एवं पुलिस मेलाधिकारी एसपी सिटी विजयपाल सिंह की देखरेख में मेला चल रहा है.