अयोध्या:राम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. रामलला के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं, परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का एसएसपी ने हाथ जोड़कर किया स्वागत. साथ ही एसएसपी ने कहा कि सुरक्षित रूप से रामलला के दर्शन कीजिए. लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की पूरी टीम तैनात की गई है.
एसएसपी का सेवा भाव देखकर गर्मी से परेशान भक्तों के चेहरे खिल उठे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने टीम के साथ भक्तों का अभिनंदन किया. यह देखकर परिक्रमा कर रहे लोगों की सारी थकान दूर हो गई. रामनवमी के मौके पर राम नगरी अयोध्या में करीब 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सड़कों पर मौजूद थे.
राज्यपाल, सीएम सहित कई नेताओं ने दी रामनवमी की बधाई
श्रद्धालुओं को पिलाया गया पानी तो कहीं भटकों को अपनों से मिलाया:महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं का दल भीषण गर्मी से बहुत परेशान हो गया था. वहीं, कुछ लोग भीड़ में अपनों से बिछड़ गए. इन श्रद्धालुओं को पुलिस की टीम ने अपनों से मिलाया. उसके बाद लोगों को राम जन्म भूमि के दर्शन मार्ग की ओर रवाना किया. हनुमान गढ़ी वासुदेव घाट पर पुलिसकर्मियों ने पूरी जिम्मेदारी से भक्तों को दर्शन-पूजन कराया.
सीएम योगी के मठ पर हमले के बाद अयोध्या की सुरक्षा बढ़ाई गई:हाल ही में सीएम योगी के मठ गोरखपुर में एक युवक द्वारा हमला किया गया था. उसके बाद से यूपी में प्रशासन अलर्ट हो गया है. आयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. कई जगह पुलिस बैरिकेड लगाए गए है. वहीं, वरिष्ठ अधिकारी पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी कर रहे है. मेला क्षेत्र को 6 जोन 26 सेक्टर और 67 सब सेक्टर में बांटा गया है. जोन की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी और अपर जिला अधिकारियों को सौंपी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप