उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए अमेरिका से आया 1500 डॉलर का दान - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशों से दान की रकम आनी शुरू हो गई है. मंगलवार को अमेरिका में रहने वाले एक राम भक्त ने 1,500 डॉलर का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के पते पर भेजा है.

ayodhya news
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए विदेश से आया दान.

By

Published : Sep 22, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 9:28 PM IST

अयोध्या:राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त ट्रस्ट तक दान पहुंचा रहे हैं. अब भारत से बाहर रह रहे भक्त सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए चंदा भेज रहे हैं. मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के पते पर अमेरिका से 1500 डॉलर का एक चेक पहुंचा है. हालांकि अभी विदेशी चंदा लेने के लिए ट्रस्ट को गृह मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली है, जिसकी वजह से यह चेक अभी कैश नहीं हो सकता है.

जानकारी देते श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चेक द्वारा विदेश से आने वाला यह पहला चंदा है. इसके अलावा कई बार डॉलर के रूप में भी धनराशि आई है. बहुत से ऐसे राम भक्त हैं, जो विदेशों में रहते हैं और राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं. इसके लिए हमने गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने पर सप्ताह भर के अंदर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक और खाता खोल दिया जाएगा, जिसमें विदेश में रहने वाले एनआरआई राम भक्त अपना सहयोग दे सकते हैं. कार्यालय प्रभारी ने बताया कि अभी तक करीब 70 से 75 करोड़ रुपये दान स्वरूप खाते में जमा हो चुके हैं.

ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता का दावा है कि गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद और विदेशी चंदे की रकम आना शुरू हो जाएगी. विदेशों से राम भक्त डॉलर में धनराशि भेज रहे हैं और यह धनराशि भारतीय मुद्रा के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी. ऐसे में उम्मीद है कि राम मंदिर निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध हो जाएगी.

Last Updated : Sep 22, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details