उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में आस्था का 'महाकुंभ': 14 कोसी परिक्रमा कर रहे लाखों पग - akshay navami 2019

यूपी के अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. देश के कोने-कोने से परिक्रमा करने के लिए रामभक्त राम नगरी पहुंचे हैं. परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु लगातार राम और हनुमान के जयकारे लगा रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

परिक्रमा कर रहे लाखों लोग.

By

Published : Nov 5, 2019, 3:09 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में श्रद्धालुओं का जत्था सुबह 6 बजे से लगातार बिना रुके-थके परिक्रमा कर रहा है. देश के कोने-कोने से आए लोग उत्साह के साथ अयोध्या नगरी का भ्रमण कर रहे हैं. राम की पैड़ी, नाका हनुमानगढ़ी, सहादतगंज हनुमानगढ़ी और गुप्तार घाट समेत अयोध्या के सभी प्रमुख स्थलों से श्रद्धालुओं ने अपनी इस पावन यात्रा की शुरुआत की.

परिक्रमा कर रहे लाखों लोग.

राम और हनुमान के जयकारे से गूंजा परिक्रमा मार्ग
परिक्रमा मार्ग पर करीब चार घंटे बाद श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि लोगों की संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. परिक्रमा मार्ग पूरी तरह श्रद्धालुओं से भर गया है. जत्थे में चल रहे श्रद्धालु लगातार राम और हनुमान के जयकारे लगा रहे हैं. सुबह से यात्रा शुरू करने के बाद दोपहर में भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. वे लगातार नंगे पांव परिक्रमा मार्ग पर चल रहे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राम नगरी में राम भक्तों को सुरक्षा देने में तत्पर सुरक्षाकर्मी लगातार सुबह से डटे हुए हैं. कार्तिक मेला को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

प्रशासन के लिए भीड़ को सुरक्षा देना कड़ी चुनौती
प्रशासन के लिए अयोध्या विवाद से संबंधित फैसले और अयोध्या में कार्तिक मेला के दौरान बढ़ती भीड़ बड़ी चुनौती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. परिक्रमा शुरू होने से ठीक पहले आईजी रेंज अयोध्या ने दो जगह बैठक कर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिया कि अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में परिक्रमार्थियों की उमड़ती जा रही भीड़, बजरंगबली को मत्था टेक आगे बढ़ रहे श्रद्धालु

फिलहाल अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. विशेष तौर पर नए घाट पर यात्रियों का जमावड़ा सबसे अधिक है. श्रद्धालु उत्साह के साथ परिक्रमा कर रहे हैं. परिक्रमा मार्ग पर कई जगह जलपान के स्टॉल और स्वास्थ्य संबंधी कैंप लगाकर लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details