अयोध्या: रामनगरी में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालु काफी संख्या में जुट रहे हैं. 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर रामनगरी का सन्नाटा टूटा है. धार्मिक स्थलों पर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जा रही है. वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. शिव मंदिरों में डाग स्क्वायड के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
अयोध्या: शिव मंदिरों में दूसरे सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़ - शिव मंदिर
रामनगरी में शिव मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान का दर्शन कर रहे हैं.
शिव मंदिरों में दूसरे सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़.
ये भी पढ़ें:अयोध्या में सामने आए कोरोना के 44 नये मरीज, 153 एक्टिव केस
एसपी सिटी ने बताया कि 55 घंटे के लगे लॉकडाउन के बाद मंदिरों में अधिक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए खास मोबाइल स्क्वायड व पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.