उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: शिव मंदिरों में दूसरे सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़ - शिव मंदिर

रामनगरी में शिव मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान का दर्शन कर रहे हैं.

devotees gathered at shiva temples in ayodhya
शिव मंदिरों में दूसरे सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़.

By

Published : Jul 13, 2020, 3:47 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालु काफी संख्या में जुट रहे हैं. 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर रामनगरी का सन्नाटा टूटा है. धार्मिक स्थलों पर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जा रही है. वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. शिव मंदिरों में डाग स्क्वायड के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी.
सावन माह के दूसरे सोमवार पर रामनगरी में स्थानीय लोग ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. महामारी के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिव भक्त दूर से ही जल चढ़ा रहे हैं. महामारी को देखते हुए मंदिरों में भगवान के गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त की गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित न हो सकें. रामनगरी में नागेश्वर नाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अयोध्या के एसपी सिटी विजयपाल सिंह का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर में दर्शन-पूजन का क्रम चल रहा है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अयोध्या में सामने आए कोरोना के 44 नये मरीज, 153 एक्टिव केस

एसपी सिटी ने बताया कि 55 घंटे के लगे लॉकडाउन के बाद मंदिरों में अधिक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए खास मोबाइल स्क्वायड व पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details