उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामलला के किए दर्शन

यूपी के अयोध्या में शुक्रवार को तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मभूमि फाउंडेशन को श्रीराम शिला भेंट की.

etv bharat
तमिलनाडु से आए भक्तों ने श्री रामलला के लिए दर्शन.

By

Published : Dec 14, 2019, 3:07 AM IST

अयोध्या: शुक्रवार को तमिलनाडु ने आई हुई भक्तों की टोली ने श्री राम लला के दर्शन किए. वहीं यह भक्त अपने साथ श्रीराम शिला और मूर्ति स्वरूप भी साथ लेकर आए थे, जहां उन्होंने मूर्ति को श्रीराम जन्मभूमि फाउंडेशन को दिया. जो श्रद्धालु दर्शन करने आए थे, उनमें एम.सशी कुमार, वर्धराज, बरदीबन समेत बालाजी शामिल थे.

तमिलनाडु से आए भक्तों ने श्री रामलला के किए दर्शन.

तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालु एम.सशी.कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि हम श्रीराम लला को ये श्रीराम शिला भेंट करने आए हैं, हम यहां कि व्यवस्था के लिए सीएम योगी अदित्यानाथ को धन्यवाद देते हैं. उन्होने बहुत ही अच्छा काम किया है.

पढ़ें:अयोध्या में न सिर्फ राम मंदिर बनेगा बल्कि 'मर्यादा' देश में स्थापित होगी: संत अतुल कृष्ण भारद्वाज

एम.सशी कुमार ने कहा कि श्रीराम भक्त पूरी दुनिया में हैं और हर किसी ने उनका मंदिर बनने का सपना देखा था, यही कारण है कि हम सभी तमिलनाडु के हिन्दुओं कि ओर से ये शिला और भगवान श्रीराम, सीता , लक्षमन, हनुमान कि मूर्तियों को यहां मंदिर में स्थापित करने के लिए लाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details