उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री मणिराम दास छावनी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, अब बाहर होगा प्रसाद वितरण - श्री मणिराम दास

श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छावनी को सैनेटाइज किया गया. वहीं छावनी परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस दौरान छावनी में प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन (प्रसाद) ग्रहण करनेवाले सैकड़ों गरीब लोगों को छावनी परिसर के बाहर भोजन दिया जा रहा है.

श्रीमणिराम दास छावनी.
श्रीमणिराम दास छावनी.

By

Published : Aug 14, 2020, 8:03 PM IST

अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उनके दो शिष्यों की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है. महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद श्री मणिराम दास छावनी और उनके संपर्क में आए लोगों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने छावनी को सैनेटाइज कराने के बाद श्रद्धालुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.

अयोध्या के प्राचीन मठ श्री मणिराम दास स्वामी में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है. अयोध्या में ये सुविधा श्री मणि रामदास छावनी के भंडारे के प्रसाद के रूप में दी जाती है. इससे बड़ी संख्या में अयोध्या के गरीब लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन छावनी में संक्रमण का खतरा बढ़ने से प्रसाद ग्रहण करनेवाले गरीब लोगों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उन्हें छावनी के बाहर ही प्रसाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

श्री मणि रामदास छावनी अयोध्या का प्राचीन मठ है. राम नगरी के मंदिरों में दर्शन करने के साथ श्रद्धालु यहां वरिष्ठ संत महंत नृत्य गोपाल दास का आर्शीवाद लेने आते हैं. ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद श्री मणिराम दास छावनी में उनके संपर्क में आए लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

महंत नृत्य गोपाल दास गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा गए थे. इस दौरान सांस लेने की दिक्कत पर उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. महंत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में सेना ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details