अयोध्याः कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर कनक भवन, हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि आदि मन्दिरों में दर्शन पूजन कर नागेश्वरनाथ का अभिषेक किया. सुरक्षा के मद्देनजर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान एटीएस, ऑटो डोम कैमरे, वाच टावर के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित की गई. नयाघाट बंधा तिराहे पर एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह सहयोगियों सहित डटे रहे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी अनुज झा की देखरेख में सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में रामलला तथा हनुमानगढ़ी के जयकारे के साथ सुबह से ही सरयू नदी में स्नान शुरू हो गया था. दोपहर स्नान समाप्त होने तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सरयू स्नान किए हैं.