अयोध्या:लोक आस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर ठंड पर लोगों की आस्था भारी दिखी. घने कोहरे के बीच भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए और अपने पितरों की तृप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी सरयू में स्नान करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की. मौनी अमावस्या को देखते हुए कई राज्यों से श्रद्धालु आज अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए सरयू नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे.
तीर्थ पुरोहित ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान कर प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धलुओं की भीड़ आज रात से बसंत पंचमी तक रहेगी. जो लोग प्रयाग नहीं जा सके उन्होंने सरयू में स्नान किया.