लखनऊ:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या नगरी, युगों से सम्पूर्ण विश्व के मध्य भक्ति और आस्था का केंद्र बिंदु रही है. इस नगरी की यही महत्ता ईश्वर के अनुरागियों और श्रृद्धालुओं को बरबस अपनी ओर आकृष्ट करती है. इस पावन भूमि पर नित्यप्रति पूरे विश्व से असंख्य भक्तों का इस नगर में आगमन होता है. अपनी इसी महत्ता के कारण अयोध्या नगरी का रेलवे स्टेशन भी भारतीय रेल पर अपना एक विशेष स्थान रखता है. रेल परिचालन व्यवस्था से अनेक गाड़ियों को संचालित करते हुए अनेक यात्रियों का इस नगर में सुविधाजनक आवागमन भी रेलवे करा रहा है.
उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि भविष्य में अयोध्या की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन के संरचनात्मक स्वरूप, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सौंदर्य और विभिन्न आवश्यक सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता के मानकों के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है. अयोध्या स्टेशन की नवीनतम और आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस भवन के लिए वितीय वर्ष 2017-18 में अस्सी करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसे वर्तमान में बढाकर 104.77 करोड रुपये कर दिया गया है.
RITES को दिया गया जिम्मा