अयोध्या: रामजन्मभूमि न्यास समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव मुरारी बापू को पद से हटा दिया है. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई समिति ने देव मुरारी के अनर्गल बयानबाजी के चलते की है.
अयोध्या: देव मुरारी बापू राम जन्मभूमि न्यास समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से निष्कासित - up news
देव मुरारी बापू को राम जन्मभूमि न्यास समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से निष्कासित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी राम जन्मभूमि निर्माण न्यास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत जनमेजय शरण ने दी.
जानकी घाट बड़ा स्थान में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें रामजन्मभूमि निर्माण न्यास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत जनमेजय शरण ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान देव मोरारी बापू के समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाए जाने के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने समिति द्वारा पारित आदेश की कापी दिखाते हुए कहा कि देव मुरारी को अगले 6 महीने के लिए पद से हटाया गया है. अगली बैठक में इस विषय पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले कंप्यूटर बाबा पर देव मुरारी बापू ने बड़ा हमला किया था. उन्होंने कंप्यूटर बाबा को जूते से मारने की धमकी दी थी. रामजन्मभूमि न्यास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत जनमेजय शरण का कहना है कि उन्हें अनर्गल बयान के चलते समिति ने पद से हटाया गया है.