उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Deputy CM दिनेश शर्मा ने किया श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ, कहा- राम नगरी में बह रही है आस्था की गंगा - Deputy CM Dinesh Sharma inaugurated Shri Ram Shobhayatra

राम नगरी अयोध्या में 'दीपोत्सव 2021' कार्यक्रम के तहत भगवान राम की कथा से जुड़ी हुई 11 झांकियों का उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया. साकेत महाविद्यालय परिसर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने झंडा दिखाकर शोभायात्रा रवाना की.

शोभायात्रा.
शोभायात्रा.

By

Published : Nov 3, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 1:16 PM IST

अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में 'दीपोत्सव 2021' कार्यक्रम के तहत भगवान राम की कथा से जुड़ी हुई 11 झांकियों का उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया. साकेत महाविद्यालय परिसर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने झंडा दिखाकर शोभायात्रा रवाना की. इस शोभा यात्रा में भगवान राम के जन्म से लेकर रावण वध तक की लीला का मंचन किया गया है. दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के प्रमुख कार्यक्रमों की श्रृंखला में शोभायात्रा सबसे विशेष आकर्षण का केंद्र है.

जानकारी देते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.


शोभा यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम की कृपा से आज हमारा देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. पूरी दुनिया के राम भक्तों के लिए यह हर्ष का विषय है. केंद्र और प्रदेश सरकार भगवान राम के आदर्शों पर चलकर विकास कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

विपक्ष पर निशाना साधते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कल तक जो भगवान राम के नाम से दूरी बनाते थे. आज भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं. अच्छी बात है उन्हें सद्बुद्धि आई है, लेकिन ऐसे छद्म राम भक्तों को देश की और प्रदेश की जनता जानती है. वह उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी सरकार ने की है और प्रत्येक वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देते रहेंगे.

इसे भी पढे़ं-दीपोत्सव 2021: रामनगरी में निकाली जाएगी श्रीराम शोभायात्रा, देशभर से आए कलाकार बांधेंगे समां

Last Updated : Nov 3, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details