उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अयोध्या को तोहफा, श्रीराम चिकित्सालय में निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच शुरू - श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या

भाजपा नेता विशाल मिश्र के समस्या से अवगत कराने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तत्काल सुविधा शुरू कराई. 24 घंटे में 24 से ज्यादा निशुल्क अल्ट्रासउंड हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 2:38 PM IST

अयोध्या: भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में रहने वाले साधु-संतों और आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर अयोध्या धाम के श्री राम चिकित्सालय में करीब 6 साल बाद एक बार फिर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. अयोध्या का श्री राम चिकित्सालय एक ऐसा अस्पताल है जहां पर अयोध्या आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं को भी चिकित्सा सुविधा मुहैया होती है.

शहर के बीचो-बीच होने के कारण अयोध्या के अलावा पड़ोसी जिले गोंडा और बस्ती से भी मरीज यहां आते हैं. लेकिन, अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण बीते छह साल से यह सेवा मरीजों को नहीं मिल पा रही थी. स्थानीय भाजपा नेता और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बेहद करीबी विशाल मिश्रा द्वारा इस समस्या के बारे में बताने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर श्रीराम चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू हो गई है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के करीबी माने जाने वाले स्थानीय भाजपा नेता विशाल मिश्र की मांग पर जिले में कई डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है. इसी कड़ी में श्रीराम अस्पताल में भी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हुई थी. लेकिन, रेडियोलॉजिस्ट के होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा था. कुछ लोगों द्वारा इसकी जानकारी विशाल मिश्र को दी गई. इस पर उन्होंने सीएमएस श्रीराम अस्पताल से बात कर इस पर रोष व्यक्त किया था.

2017 से ठप थी अल्ट्रासाउंड की सुविधाः इस पूरे मामले की जानकारी फोन द्वारा डिप्टी सीएम को दिए जाने के बाद प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सेवा उपलब्ध हो गई है. बीते 24 घंटे में अभी तक दो दर्जन से अधिक मरीजों का निशुल्क अल्ट्रासाउंड हो चुका है. वर्ष 2017 में श्री राम चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट का तबादला श्रावस्ती होने के बाद यह पद रिक्त था और अयोध्या में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

ये भी पढ़ेंः मलिहाबादी दशहरी पर "कैटर पिलर" का प्रकोप, बागवानों की उम्मीदों को चट कर रहा यह रोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details