उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-22 जनवरी विश्व के लिए अविस्मरणीय पल - लोकसभा चुनाव 2024

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के सहारे भाजपा अपने दो निशाने साधने में कामयब होती दिख रही है. पहला हिंदुत्व एजेंडे और दूसरा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करना. इसी लिहाज से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कैंपेन शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 5:18 PM IST

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सहारे बीजेपी का चुनाव प्रचार. देखें खबर

अयोध्या : भाजपा ने लोकसभा चुनाव की कैंपेन वॉल राइटिंग से शुरू कर दी है. दिल्ली में जेपी नड्डा और अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वॉल राइटिंग कराई है. शहर के सआदतगंज क्षेत्र में डिप्टी सीएम ने ब्रजेश पाठक ने दीवारों पर कमल का फूल बनाकर लिखवाया है कि एक बार फिर से मोदी सरकार. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में दीवार लेखन कार्यक्रम चुनाव चिह्न अंकित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में हम सभी कार्यकर्ता दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है. मैंने खुद अयोध्या में कमल का फूल बनवाकर एक बार फिर से मोदी सरकार लिखवाया है.


जो भी अयोध्या आएगा उसका करेंगे स्वागत : भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि 22 जनवरी को अद्भुत अविस्मारणीय पल आने वाला है. जब भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे और उसका इंतजार पूरा ब्रह्मांड कर रहा है. हम सभी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कांग्रेसी नेताओं के रामलला दर्शन करने के मामले पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह पूरे ब्रह्मांड के लिए शुभ कार्य है. ऐसे समय में हम सब का स्वागत करते हैं, अभिनंदन करते हैं. किसी के बारे में कोई टीका टिप्पणी न करते हुए हम प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में पधारने पर हृदय से आह्लादित हैं. रोम रोम रोमांचित है और सभी का हृदय से स्वागत है. जैसे-जैसे अवसर प्राप्त हो आए और प्रभु राम का दर्शन करें.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव के रट्टू तोता हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर भारतीयों पर डीएमके सांसद मारन के बयान पर भड़के ब्रजेश पाठक, बोले- क्या अखिलेश यादव गाली खाने बैठे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details