अयोध्या:यूपी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा और अयोध्या प्रबुद्ध सम्मेलन की बैठक में शामिल होने रामनगरी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान आजम खान के बयान पर डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा अहंकार रावण का नहीं चला तो आजम खान क्या चीज है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मणिराम दास छावनी की नई बिल्डिंग मेयर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी के समर्थन में अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हवा चल रही है. आम जनता का आशीर्वाद, जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. आजम खान को लेकर कहा कि, रामपुर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को बीजेपी जीत चुकी है.
वहीं, डिप्टी सीएम ने मुख्तार अंसारी बंधुओं की सजा पर कहा कि, उत्तर प्रदेश में अपराधियों में भय है. सभी मुकदमों में अभियोजन पक्ष की तरफ से की कड़ी पैरवी की जा रही है. भाजपा सरकार अपराध करने वालों को अदालत के माध्यम से पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा किसी भी अपराधी को नहीं रखने वाली है.
डिप्टी सीएम ने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की. जिसके बाद निर्माण कार्य परिसर में ही श्रमिकों से छेनी हथौड़ी लेकर पत्थरों पर नक्काशी करने का प्रयास किया. उसके बाद अपने सिर पर भगवान राम का नाम लिखी ईंट लेकर चल पड़े. उन्होंने राम काज में अपना योगदान देते हुए कार्य कर रहे श्रमिकों का हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरखपुर में करेंगे जनसभाएं