अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, गले में तख्ती टांग कर अपराधी कर रहे हैं सरेंडर
यूपी के अयोध्या में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में डिप्टी सीएम ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
अयोध्या : आगामी 11 मई को प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. अयोध्या जनपद में नगर निगम सहित नगर पालिका परिषद के प्रत्याशियों के समर्थन में जहां सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में साधु संतों से मुलाकात की है, वहीं जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया. दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नगर पालिका चेयरमैन भाजपा प्रत्याशी राजेश गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने रुदौली पहुंचे थे.
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा प्रदेश में अब गुंडे कागज पर लिखकर थाने में सरेंडर करते हैं. कहते हैं अब गुंडई नहीं करेंगे, हमें जेल भेज दो, अदालत में भी आवेदन कर कहते हैं, हमें जेल भेज दो. ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कोई संगठित अपराध नहीं है. सबके नेटवर्क ध्वस्त कर दिए गए हैं. 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में भी अराजकता थी. गुंडे मवाली बहन बेटियों को स्कूल के गेट पर खड़े होकर फब्तियां कसते थे. अब बहन बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले जब घर पर रिश्तेदार आते थे तो पूछते थे बिजली रात की है या दिन की. अब तो जनरेटर और इनवर्टर की भी जरूरत नहीं पड़ती. जिला मुख्यालय पर 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आती है.
यह भी पढ़ें : तीन मंजिले मकान के बेसमेंट में लगी भीषण आग, जनरल स्टोर का सामान हुआ राख