अयोध्या:नगर निगम के हैदरगंज वार्ड स्थित मुगलपुरा तकिया कब्रिस्तान के बगल में बसी कबाड़ियों की बस्ती को स्थानांतरित करने की मांग प्रशासन से की गई है. आसपास कॉलोनी के लोग कबाड़ियों की बस्ती में फैली गंदगी और कूड़े के ढेर से महामारी फैलने की आशंका जता रहे हैं. कोरोना वायरस के भय से लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है.
कबाड़ी पूरे शहर से कूड़ा बीनकर करते हैं इकठ्ठा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ी पूरे शहर से कूड़ा बीनकर यहां इकठ्ठा करते हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा है. कोरोना को देखते हुए फिलहाल उन्हें यहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित करना चाहिए. स्थानीय निवासी शाहनवाज आलम का कहना है कि यहां पर लोगों ने कूड़ा घर बना लिया है. नगर निगम कर्मचारी भी समय से कूड़ा नहीं उठाते, जिससे दुर्गंध फैली रहती है.