उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद 28 को लखनऊ में गरजेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद 28 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

delhi-cm-arvind-kejriwal-will-address-rally-in-lucknow-on-nov-28-after-ayodhya-visit
delhi-cm-arvind-kejriwal-will-address-rally-in-lucknow-on-nov-28-after-ayodhya-visit

By

Published : Nov 16, 2021, 5:24 PM IST

अयोध्या: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद देने के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ में 2022 चुनाव को लेकर अभियान का आगाज करेंगे. 28 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.

जानकारी देते आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

भीड़ जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लखनऊ पहुंचाने के लिए बड़ी योजना बनायी है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक अयोध्या में हुई.


अयोध्या में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि अयोध्या में कई जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल सभी की जिम्मेदारियां तय की गई हैं.

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने नौजवानों के अरमानों पर पानी फेरा है. बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया है. शिक्षामित्र हों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री हों, शिक्षा प्रेरक, मिड डे मील रसोइया, होमगार्ड, पीआरडी के जवान या फिर थाने के चौकीदार हों. सभी को भाजपा सरकार ने धोखा दिया है.

ये भी पढ़ें- सावधान! अब महंगा पड़ेगा घर में शराब पार्टी करना, हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई

सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर आम आदमी पार्टी की क्या नीति है, 28 नवंबर को अरविंद केजरीवाल इसकी घोषणा करेंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तिरंगा यात्रा व रोड शो कर चुकी है. अयोध्या पहुंचकर अरविंद केजरीवाल रामलला का दर्शन कर खुद को राम भक्त करार देते हुए दिल्ली के लोगों को निशुल्क अयोध्या दर्शन करने की घोषणा भी कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details