अयोध्याःरामनगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ इस पौराणिक नगरी को एक वैदिक सिटी के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रयासरत योगी सरकार की मुहिम के साथ अन्य राज्य भी जुड़ रहे हैं. अपने राज्य का दूतावास शुरू करने के लिए कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) का एक प्रतिनिधि मंडल (Delegation) गुरुवार को अयोध्या पहुंचा. डेलीगेशन ने अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) के अधिकारियों के साथ बैठक कर नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट में स्थान लेने की जानकारी ली. बता दें कि कर्नाटक सरकार अयोध्या में अपने प्रदेश का एक दूतावास खोलना चाहती है. जिससे कर्नाटक से आने वाले वीआईपी लोगों सहित श्रद्धालुओं को आवश्यकता पड़ने पर मदद मिल सके.
कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चेयरमैन एम रुद्रेश ने अपनी टीम के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट का प्रेजेंटेशन भी देखा और राम मंदिर की अटैचमेंट के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद कर्नाटक डेलिगेशन ने मौके पर पहुंचकर धार्मिक दूतावास का प्लाट भी देखा.