अयोध्या : रामनगरी में रामजन्मभूमि परिसर स्थित पौराणिक मंदिरों के विग्रहों को कारसेवकपुरम यज्ञशाला में पुर्नस्थापित किया गया है. 1993 में इन मंदिरों का अधिग्रहण हो गया था. वर्तमान में यह जीर्णर्शीण अवस्था में थे. इन मंदिरों में कुछ राम जन्मभूमि का भी हिस्सा है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय के मुताबिक, मंदिरों के विग्रहों को कारसेवकपुरम की यज्ञशाला में रखा गया है. यहां दोनों समय उनकी पूजा हो रही है. उन्होंने बताया कि 1993 में हुए अधिग्रहीत 70 एकड़ के एक भूखण्ड में सीता रसोई, रामचरित भवन, कोहबर भवन, रामखजाना, आनंद भवन व साक्षी गोपाल शामिल थे. यह सभी स्थान राम जन्मभूमि मंदिर के परकोटे के अन्तर्गत आ रहे थे. सीता रसोई मंदिर के परकोटे में और साक्षी गोपाल मंदिर के अंदर आ रहा है. रामचरित भवन के आधे से ज्यादा हिस्सों में अब राम मंदिर की सीढ़ियां बननी शुरू होंगी.
विग्रहों को रखा गया सुरक्षित
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि रामखजाना, कोहबर भवन का एक बड़ा हिस्सा गिर चुका था. इनके विग्रहों को वहीं सुरक्षित रखा गया था. अब आवश्यक समझा गया तो उन्हें कारसेवकपुरम ले आया गया. इनको यहां की यज्ञशाला में स्थापित कर दिया गया है. जहां दोनों समय उनकी पूजा होती है. जब राम जन्मभूमि का पूर्ण विकास हो जाएगा, तब इनके विषय में विचार किया जाएगा.