अयोध्या:धर्म और अध्यात्म की नगरी अयोध्या में लोग दूरदराज से आते हैं, जहां पवित्र नदी सरयू में स्नान के साथ ही दर्शन-पूजन का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. योगी सरकार ने दीपोत्सव कार्यक्रम का बड़ा और भव्य आयोजन किया है. इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दीपोत्सव समारोह को दर्ज कराने के लिए 5 लाख 51 हजार दीपों के प्रज्वलन की व्यवस्था की गई है.
सरयू नदी के तट पर अयोध्या के तमाम मठ मंदिरों में दर्शन के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं और सबसे पहले सरयू नदी पर स्नान करते हैं. यहां स्नान के बाद लोटे में जल लेकर और पुष्प लेकर वह सीधे सरयू नदी के तट पर भगवान शिव के मंदिर नागेश्वरनाथ जाकर पूजन दर्शन करते हैं. यहां से लोग फिर हनुमानगढ़ी जाते हैं, जहां हनुमान जी के दर्शन करते हैं. फिर राम जन्मभूमि जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करते हैं.
5 लाख दीपोत्सव के प्रज्ज्वलन से बनेगा इतिहास
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 5 लाख 51 हजार दीपों के प्रज्वलन का ऐतिहासिक कार्यक्रम शनिवार को किया गया है. पिछले वर्ष योगी सरकार ने अयोध्या में 3 लाख दीपों को एक साथ प्रज्वलित करके इतिहास बनाया था और इस बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 5 लाख 51 लाख दीपों को जलाने की व्यवस्था की गई है.