उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: राम की पैड़ी के सभी 12 घाट होगें जगमग, अवध विश्वविद्यालय ने तैयार किया लेआउट - ayodhya latest news

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस बार दीपोत्सव के दौरान राम की पैड़ी के सभी 12 घाटों में दीप प्रज्वल्लित किये जायेंगे. इसके लिये अवध विश्वविद्यालय ने लेआउट भी तैयार कर लिया है.

राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के लिये विवि. ने तैयार किया है लेआउट

By

Published : Oct 14, 2019, 10:41 PM IST

अयोध्या: इस बार दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय की ओर से कोचिंग संस्थाओं को भी मौका दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने राम की पैड़ी के सभी 12 घाटों पर मिट्टी के दिए जलाने के लिए खाका तैयार कर लिया है. विश्वविद्यालय की ओर से 5 हजार से अधिक वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं.

अवध विवि. के कुलानुशासक से बातचीत.

राम की पैड़ी होगी जगमग
राम की पैड़ी के निर्माण के साथ ही इसके सभी घाटों का अलग अलग नाम है. इन घाटों पर दीप प्रज्वलन के लिए अवध विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों और महाविद्यालय के वालंटियर्स नियुक्त किए गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से कराए जा रहे इस पूरे कार्य के लिए अलग-अलग कमेटी गठित की गई है, जो वालंटियर्स को सुविधा प्रदान करेगी.

इन महाविद्यालयों को मिला मौका
विश्वविद्यालय के विभागों के अलावा इस बार के.एस.साकेत पीजी कॉलेज, राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज, बी. एन. एस. पीजी कॉलेज, परमहंस कॉलेज, विनायक कॉलेज, झुनझुनवाला कॉलेज, यूथ हॉस्टल, आर्ट आफ लिविंग नंदिनी नगर पीजी कॉलेज और सेंट जॉन पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट को मौका मिला है.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: विवादित क्षेत्र में नहीं होगा दीपोत्सव, करना होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार

कोचिंग संस्थाओं के विद्यार्थी भी बने दीपोत्सव के वालंटियर
अपेक्स कोचिंग, कैरियर कोचिंग, नंदिनी नगर पीजी कॉलेज गोंडा, सेंट जॉन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को राम की पैड़ी पर दिए जलाने का मौका मिला है.

अवध विश्वविद्यालय दीपोत्सव कार्यक्रम में एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है. राम की पैड़ी के सभी घाटों पर दिए जलाने के लिए विश्वविद्यालय से करीब 5500 वालंटियर्स चुने गए हैं. जिनमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ स्टॉफ भी शामिल है. इस पूरे कार्य को संपन्न कराने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है.
-प्रो. आरएनराय, मुख्य कुलानुशासक

ABOUT THE AUTHOR

...view details