अयोध्याः दीपोत्सव मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में लगाया जाएगा. मेले में प्रवेश निशुल्क होगा. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मैजिक शो नुक्कड़ नाटक कठपुतली स्थानीय लोक गायन स्थानीय कौशल योग कला का प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
28 अक्टूबर से रामनगरी अयोध्या में शुरू हो रहे दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम की कड़ी में पहले चरण में दीपोत्सव मेले का आयोजन होगा. बीते 4 सालों से हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में इस वर्ष ये नया आयोजन है. इस आयोजन से 6 दिवसीय आयोजन को और भव्यता मिलेगा.
सीएम योगी के निर्देश पर दीपोत्सव के पहले दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दीपोत्सव मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में लगाया जाएगा. जिसमें पट्टी दुकानदार, रेवड़ी दुकानदार, कुम्हार और अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले में प्रवेश निशुल्क होगा. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल योग कला का प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.