उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू नदी के तराई क्षेत्र में मृत मिला तेंदुआ, शिकार की आशंका - शिकार की आशंका

अयोध्या के रामपुर पुआरी माझा क्षेत्र में सरयू तट के किनारे मरा हुआ तेंदुए मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. तेंदुए की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. तेंदुए की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

तेंदुए के शव को नाव से नदी के उस पर ले जाने की थी कोशिश
तेंदुए के शव को नाव से नदी के उस पर ले जाने की थी कोशिश

By

Published : Feb 3, 2021, 1:52 PM IST

अयोध्या: महाराजगंज जिला के रामपुर पूरी माझा क्षेत्र में सरयू तट के किनारे एक तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव के प्रधान ने नदी की तलहटी में तेंदुए का शव पड़ा होने की खबर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और वन कर्मियों ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया. तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. तेंदुए की मौत के पीछे कुछ शिकारियों का हाथ होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.

तेंदुए के शव को नदी के पार ले जाने की थी कोशिश

अयोध्या अंबेडकर नगर राजमार्ग पर स्थित महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पूरी माझा क्षेत्र में मंगलवार की शाम सरयू नदी के किनारे रेत में एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है. लोगों ने बताया कि कुछ लोग नाव के जरिए तेंदुए के शव को नदी के उस पार ले जाना चाहते थे. गांव के लोगों को देखकर वह भाग गए. ग्राम प्रधान रमेश निषाद ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इलाके में अक्सर शिकारी घूमते रहते हैं. हालांकि, अभी तक शिकार के मामले की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल बस्ती के वन कर्मियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details