अयोध्या:पटरंगा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला शव - Youth dies in suspicious circumstances
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम से ही युवक घर से लापता था. गांव में आसपास खोज करने पर उसका पता नहीं चला. सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस और घरवालों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस केस दर्जकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
सब कुछ ठीक-ठाक था. अचानक बेटा घर से शाम को बाहर निकला. रात में नहीं आया और सुबह उसकी मौत की खबर मिली.
दिरगज रावत, मृतक युवक के पिता