उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला महिला और मासूम का शव - अयोध्या जंक्शन

अयोध्या में रेलवे ट्रैक पर एक महिला और बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

प्रतीकात्म तस्वीर.
प्रतीकात्म तस्वीर.

By

Published : Jul 9, 2021, 10:20 PM IST

अयोध्याःधर्म नगरी में शुक्रवार को रेल की पटरियों पर एक महिला और बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि संभवतः ट्रेन से गिरकर महिला और बच्चे की मौत हुई हो. शव के पास पहचान के लिए कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस महिला और बच्चे की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई की रात पराग डेयरी के सामने रेल की पटरियों पर शव पड़े होने की सूचना रेल कर्मियों द्वारा प्राप्त हुई थी. पुलिस की टीम जब पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन और अयोध्या जंक्शन के बीच रेल की पटरियों पर 32 वर्षीय महिला और लगभग 1 साल बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद पड़ा था. पुलिस की टीम ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव के पास से शिनाख्त से जुड़ा हुआ कोई सामान नहीं मिला है. महिला और बच्चे की ट्रेन से गिरकर मौत हुई या महिला ने स्वयं आत्महत्या की है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस शवों के शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, छह की मौत, तीन लापता

पुलिस ने आम जनमानस से भी अपील की है कि अगर इस महिला और बच्चे से जुड़ी कोई जानकारी किसी व्यक्ति के पास हो तो वह तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या के मोबाइल नंबर 9454403296 और चौकी प्रभारी रानो पाली के मोबाइल नंबर 9455316850 पर सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details