अयोध्या: एक महीने से लापता युवती का पेड़ से लटकता मिला शव
यूपी के अयोध्या में एक महीने से लापता युवती का शव पेड़ से लटकता मिला. इसकी खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतिका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीकापुर कोतवाली
अयोध्या:जिले के बीकापुर के एक गांव से बीते 1 महीने से लापता एक युवती का शव गांव के बाहर सुनसान गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल था. फिलहाल परिवार ने शव की शिनाख्त कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती 27 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी. कई दिनों तक तलाश करने के बाद जब युवती का कुछ पता नहीं चला, तो युवती के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली बीकापुर में दर्ज कराई थी. इसके बाद लापता युवती की तलाश जारी थी. अचानक युवती के पिता ने 26 अक्टूबर सोमवार को युवती का शव एक सुनसान गन्ने के खेत में पेड़ से लटके होने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि युवती के पिता ने शेरू नाम के युवक के खिलाफ तहरीर दी है. इसके आधार पर घटना में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
दुष्कर्म की आशंका
दिल दहलाने वाली घटना में मृत युवती के परिजनों ने दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर की है. फिलहाल पूरी वारदात के पीछे हकीकत क्या है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.