अयोध्या : जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक चांद बाबू उर्फ इमरान का शव नहर में उतराता मिला. मृतक सुचिता गंज मोहल्ले का निवासी था, वह बीते 3 दिनों से घर से गायब था. नहर में शव मिलने की जानकारी होने पर ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक सुचिता गंज इलाके में मस्जिद गली में रहता था. उसके परिजनों ने लापता होने की तहरीर पुलिस को दी थी. पुलिस टीम लापता व्यक्ति को तलाश रही थी. इसी बीच आज नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जांच-पड़ताल की तो मृतक की पहचान