उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में उतराता मिला 3 दिन से लापता युवक का शव - लापता युवक का शव मिला

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में उतराता मिला. मृतक बीते 3 दिनों से घर से गायब था.

नहर में मिला शव
नहर में मिला शव

By

Published : Jun 26, 2022, 10:45 PM IST

अयोध्या : जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक चांद बाबू उर्फ इमरान का शव नहर में उतराता मिला. मृतक सुचिता गंज मोहल्ले का निवासी था, वह बीते 3 दिनों से घर से गायब था. नहर में शव मिलने की जानकारी होने पर ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक सुचिता गंज इलाके में मस्जिद गली में रहता था. उसके परिजनों ने लापता होने की तहरीर पुलिस को दी थी. पुलिस टीम लापता व्यक्ति को तलाश रही थी. इसी बीच आज नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जांच-पड़ताल की तो मृतक की पहचान

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चांद बाबू उर्फ इमरान नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. युवक का शव कैंट थाना क्षेत्र के हरिपुर जलालाबाद नहर से बरामद किया गया है. शव की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. युवक का शव लगभग 2-3 दिनों से पानी में पड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- ट्रक ड्राइवर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, खलासी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details