उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: महिला पुलिसकर्मी के साथ घर के लिए निकला था सिपाही, तीन दिन बाद इटावा में मिला शव - इटावा में मिला सिपाही का शव

यूपी पुलिस के एक कर्मी का शव इटावा में संदिग्ध हालत में पाया गया. पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक सिपाही थाना राम जन्मभूमि में तैनात था.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुलिसकर्मी का शव.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुलिसकर्मी का शव.

By

Published : Oct 10, 2020, 10:48 PM IST

अयोध्या:धार्मिक नगरी अयोध्या के बेहद संवेदनशील राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा से जुड़े थाना राम जन्मभूमि में तैनात एक पुलिसकर्मी योगेश चौहान का शव इटावा में मिलने से हड़कंप मच गया है. सिपाही 1 सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने घर मथुरा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा. इस पर परिजनों ने मामले की जानकारी अयोध्या पुलिस को दी, जिसके बाद शुक्रवार की देर रात सिपाही का शव इटावा में संदिग्ध हालत में पाया गया. मामले की सूचना मिलते ही इटावा पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं अयोध्या पुलिस भी पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

महिला पुलिसकर्मी पर शक
खास बात यह है कि जिस दिन सिपाही अपने घर के लिए रवाना हुआ था, उसी दिन थाना राम जन्मभूमि में ही कार्यरत एक अन्य महिला पुलिसकर्मी भी उसके साथ अपने घर इटावा के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी तो अपने घर पहुंच गई, लेकिन पुलिसकर्मी का पता नहीं चला. फिलहाल संदेह के आधार पर आगरा पुलिस महिला पुलिसकर्मी से भी पूछताछ कर रही है.

तीन दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा सिपाही
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि थाना राम जन्मभूमि अयोध्या में आरक्षी के पद पर तैनात सिपाही योगेश चौहान बीते 7 सितंबर को 1 सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने घर मथुरा के लिए रवाना हुआ था. उसी दिन इटावा की रहने वाली एक महिला सिपाही भी 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर इटावा के लिए निकली थी. जानकारी के मुताबिक दोनों ही एक साथ अपने घरों के लिए निकले थे, लेकिन 3 दिन बाद भी आरक्षी योगेश चौहान घर नहीं पहुंचा.

मामले की जांच कर रही पुलिस
इसके बाद सिपाही के परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और अयोध्या पुलिस को दी. इसी बीच 9 अक्टूबर की रात सिपाही योगेश चौहान का शव जनपद इटावा के लाबेदी थाना क्षेत्र में पाया गया. पुलिस के मुताबिक सिपाही का शव पानी में भीगा हुआ मालूम हो रहा था. फिलहाल पुलिस संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ कर रही है. महिला को अयोध्या लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए टीम रवाना हो गई है, सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details