अयोध्या: अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र में NH-28 पर मटोली गांव के पास एक डीसीएम पलट गई. डीसीएम में करीब 15 मजदूर सवार थे. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं बाकी घायलों का सीएचसी रुदौली में इलाज किया जा रहा है. जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
अयोध्या के नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी डीसीएम पलटी - labourers injured in road accident
अयोध्या में एनएच 28 पर मजदूरों को सिद्धार्थनगर ले जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीएम पलटी
बता दें कि यह सभी लाॅक डाउन के चलते मुंबई में फंस गए थे. ये सभी डीसीएम से अपने घर सिद्धार्थनगर जा रहे थे. घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सिधौली पहुंची जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया .
Last Updated : May 12, 2020, 6:05 PM IST