अयोध्या: देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से अयोध्या में पिछले दो बार से छोटी दीपावली के दिन दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं इस बार भी छोटी दिवाली के दिन अयोध्या शोध संस्थान की ओर से लघु मंचों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर जोर देने की कोशिश की जा रही है. जहां बड़ी मंचों के साथ कुल 12 मंचों पर शोध संस्थान की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीर्थ ने बताया कि इस बार दीपोत्सव के दिन लघु मंचों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर जोर रहेगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. अयोध्या शोध संस्थान पहली बार बनने वाले लघु स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर चुका है.