अयोध्या: बुधवार को अयोध्या में सीआरपीएफ के जवानों ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक साइकिल रैली निकाली. इस साइकिल रैली के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को अंगदान करने के लिए जागरूक किया. इस अभियान का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अंगदान करने के लिए उत्साहित हो. जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके. इसी उद्देश्य से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सीआरपीएफ के जवानों ने साइकिल रैली का आयोजन किया.
CRPF के जवानों ने अंगदान को लेकर निकाली जागरूकता साइकिल रैली - अयोध्या ताजा खबर
अयोध्या में बुधवार को सीआरपीएफ के जवानों ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक साइकिल रैली निकाली. इस साइकिल रैली के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को अंगदान करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान सीआरपीएफ के लगभग 700 जवानों ने अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया.
जीवन समाप्त होने के बाद भी जवान करना चाहते हैं अपने अंगों से देश की सेवा
सीआरपीएफ की 63 बटालियन के कमांडेंट छोटेलाल के नेतृत्व में शहर के चांदपुर स्थित कैंप ऑफिस से सीआरपीएफ के जवानों ने यह साइकिल रैली निकाली. जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई करीब 10 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद समाप्त हुई. इस दौरान कमांडेंट छोटेलाल ने कहा कि जब देश के लोग स्वस्थ होंगे तभी वह जरूरतमंदों की मदद कर पाएंगे. सभी का स्वस्थ होना जरूरी है एक स्वस्थ व्यक्ति अगर अपना अंग दान करता है, तो उसकी मदद से न जाने कितने लोगों को नया जीवन मिल सकता है.
CRPF के लगभग 700 जवानों ने अंगदान के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
कमांडेंट छोटे लाल ने बताया कि 63 बटालियन सीआरपीएफ के लगभग 700 जवानों ने अंगदान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. यह जवान अपनी किडनी, अपना लीवर, अपनी आंखें दान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. जिससे इनके न रहने पर भी इनका शरीर और इनके शरीर के अंग किसी जरूरतमंद के काम आ सके. किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सके किसी की जिंदगी बचा सके. इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है.