अयोध्या:भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दिवाली बेहद खास तरीके से मनाई गई. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद यहां की रंगत निखरती जा रही है. चतुर्थ दीपोत्सव कार्यक्रम में सरयू नदी के 24 तटों पर छह लाख दीपों को प्रज्जवलित किया गया. हालांकि कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इस भव्य दीपोत्सव आयोजन को भक्त साक्षात नहीं देख सके थे. लेकिन 13 तारीख की रात के बाद जैसे ही प्रतिबंधों में ढील हुई, वैसे -वैसे अयोध्या के आसपास के लोगों का राम की पैड़ी पर आगमन तेज हो गया. बड़ी संख्या में लोग राम की पैड़ी, सरयू तट पर पहुंचकर लोगों ने करीब से अनुपम छटाएं देखने का परमानंद अनुभव किया.
दरअसल, चतुर्थ दीपोत्सव कार्यक्रम को लोग साक्षात नहीं देख पाए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर 13 नवंबर चतुर्थ दीपोत्सव कार्यक्रम में छह लाख से अधिक दीप जला कर राम की पैड़ी व सरयूतट को भव्य प्रकाश से आलोकित किया गया. करोड़ों लोगों ने विभिन्न प्लेटफार्म से इस अलौकिक छटा का दर्शन किया, जबकि अयोध्या निवासी कोविड-19 की चुनौती के कारण लगे प्रतिबंध के चलते करीब होते हुए भी इस मनोहर अवसर का साक्षात लाभ नहीं उठा पाए. वहीं 14-15 नवंबर को लाखों की संख्या में लोगों ने राम की पैड़ी की भव्य सजावट के दर्शन किए. लोगों ने राम की पैड़ी की भव्य सजावट देखकर प्रदेश सरकार का अयोध्या के लगाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की.