उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन - अयोध्या सरयू में श्रद्धालुओं ने किया स्नान

भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामनवमी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर दर्शन पूजन किए.

राम भक्त श्रद्धालु
राम भक्त श्रद्धालु

By

Published : Mar 30, 2023, 1:06 PM IST

अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में गुरुवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. रामनवमी के मौके पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने धर्म नगरी पहुंचकर दर्शन पूजन किए. ब्रह्म मुहूर्त से ही पुण्य सलिला सरयू के किनारे राम भक्तों की भीड़ पहुंच गई. यहां श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन किेए. भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या के करीब 5 हजार मंदिरों में उत्सव का माहौल है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम के जन्मदिन के दिन अयोध्या में पुण्य सलिला सरयू में स्नान ध्यान का विशेष महत्व है. इसी मान्यता के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस समय धर्म नगरी अयोध्या में पहुंचे हैं. रामनगरी पर अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. अयोध्या में प्रवेश के सभी रास्तों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. यात्रियों को पैदल ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा सभी चौराहों और मार्गो पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. मुख्य मेला स्थल हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन मार्ग पर यात्रियों की खासी भीड़ पहुंची है.

शहर में रामनवमी के मौके पर सरयू में स्नान का विशेष महत्व देखते हुए सुबह 3 बजे से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान करने पहुंचे थे. इसके अलावा अयोध्या के लगभग 5 हजार से अधिक मंदिरों में गुरुवार को उत्सव का माहौल है. भगवान राम के जन्म को लेकर बधाई गीत गाए जा रहे हैं. इनकी धुन पर राम भक्त झूम उठे. रामनवमी का यह महापर्व अयोध्या में पूरी शिद्दत के साथ मनाया गया. दोपहर में रामलला का जन्मोत्सव अयोध्या के कनक भवन, राम जन्मभूमि मंदिर सहित सभी मंदिरों में मनाया गया.

रामनगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे मेले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसएसपी मुनिराज के मुताबिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ, पीएससी और सिविल पुलिस के अलावा आरएएफ की तैनाती की गई है. मेला क्षेत्र को जोन सेक्टर 7 में डिवाइड कर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Siddhidatri Devi Temple: माता सिद्धिदात्री देवी के दर्शन करने से ही नवरात्रि के व्रत को माना जाता है पूर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details