अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में गुरुवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. रामनवमी के मौके पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने धर्म नगरी पहुंचकर दर्शन पूजन किए. ब्रह्म मुहूर्त से ही पुण्य सलिला सरयू के किनारे राम भक्तों की भीड़ पहुंच गई. यहां श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन किेए. भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या के करीब 5 हजार मंदिरों में उत्सव का माहौल है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम के जन्मदिन के दिन अयोध्या में पुण्य सलिला सरयू में स्नान ध्यान का विशेष महत्व है. इसी मान्यता के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस समय धर्म नगरी अयोध्या में पहुंचे हैं. रामनगरी पर अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. अयोध्या में प्रवेश के सभी रास्तों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. यात्रियों को पैदल ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा सभी चौराहों और मार्गो पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. मुख्य मेला स्थल हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन मार्ग पर यात्रियों की खासी भीड़ पहुंची है.