उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार - अयोध्या ताजा खबर

अयोध्या की रुदौली पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई है. बदले में चलाई गई गोली अपराधी के पैर में लगी है, जिससे वह घायल हो गया है.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली.

By

Published : Jul 30, 2021, 12:51 PM IST

अयोध्या: जिले की रुदौली पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई है. बदले में चलाई गई गोली अपराधी के पैर में लगी है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व पुलिस के एक और एनकाउंटर की कार्रवाई के दौरान यह इनामी बदमाश फरार हो गया था. जबकि इसके 3 साथी गिरफ्तार हो गए थे.

कई गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था इनामी बदमाश इसरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना रुदौली अंतर्गत भेलसर सुजागंज मार्ग पर बनगांव में गुरुवार की देर रात थाना रुदौली व स्वाट टीम अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामिया वांछित शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़ा गया अपराधी चोरी, नकबजनी जैसे कई मुकदमों में वांछित है. बदमाश के पास से एक 32 बोर पिस्टल 5 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस और 3700 रुपए नगद देवकाली चोरी से संबंधित बरामद हुआ.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए बदमाश की पहचान इसरार पुत्र मुशीर आलम निवासी सुनाया थाना काकोरी जनपद लखनऊ के रूप में हुई है. पकड़ा गया बदमाश अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ है. यह जनपद में कई आपराधिक वारदातें अंजाम दे चुका है. 2 दिन पूर्व इसके साथ ही मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए थे. उस दौरान मौका पाकर यह फरार हो गया था.

बता दें कि थाना मवई क्षेत्र में 28 जुलाई को बघेड़ी के जंगल के पास कार सवार बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई थी. मवई पुलिस और क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. भागने वाले बदमाश इसरार पर एसएसपी शैलेश पांडे ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं वांछित बदमाश इसरार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details