अयोध्या: जिले की रुदौली पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई है. बदले में चलाई गई गोली अपराधी के पैर में लगी है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व पुलिस के एक और एनकाउंटर की कार्रवाई के दौरान यह इनामी बदमाश फरार हो गया था. जबकि इसके 3 साथी गिरफ्तार हो गए थे.
कई गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था इनामी बदमाश इसरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना रुदौली अंतर्गत भेलसर सुजागंज मार्ग पर बनगांव में गुरुवार की देर रात थाना रुदौली व स्वाट टीम अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामिया वांछित शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़ा गया अपराधी चोरी, नकबजनी जैसे कई मुकदमों में वांछित है. बदमाश के पास से एक 32 बोर पिस्टल 5 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस और 3700 रुपए नगद देवकाली चोरी से संबंधित बरामद हुआ.