अयोध्या:जिले में पुलिस को 20 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. बदमाश के ऊपर अयोध्या के मवई थाने सहित रायबरेली जनपद के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से बदमाश की तलाश थी.
अयोध्या में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - ayodhya news in hindi
अयोध्या जिले के मवई इलाके से पुलिस ने एक 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए बदमाश के ऊपर अयोध्या के मवई थाने सहित रायबरेली जनपद के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इस बदमाश की तलाश थी.
अयोध्या में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
कई गंभीर मामलों में था वांछित
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी उमापुर थाना मवई जनपद अयोध्या के ऊपर रायबरेली और अयोध्या के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाश के ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. शुक्रवार को मवई पुलिस ने बदमाश आकाश तिवारी को एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ उमापुर तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया.