अयोध्या : जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की हत्या कर दी गई. युवक का खून से लथपथ शव उसके ही घर में चारपाई पर मिला. भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुड़ गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी नशेड़ी भाई को हिरासत में लिया है. जिसकी हत्या हुई है वह भी नशा करता था. आशंका है कि भाई ने ही भाई को मार डाला.
मंगलवार की दोपहर हुई घटना :इनायत नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि डीली गिरधर गांव के प्रकाश का पुरवा निवासी 38 वर्षीय अखिलेश सिंह अपने छोटे भाई दिनेश सिंह के साथ अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित मकान में रह रहा था. ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाई नशे के आदी हैं. शराब, गांजा, स्मैक के साथ नशे के इंजेक्शन भी लिया करते थे. मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे अखिलेश का छोटा भाई दिनेश शराब के नशे में घर के बाहर निकल कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. कहा कि हमारे भाई को किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला है.
नशेड़ी भाई ने लोगों को लोहे का रॉड लेकर दौड़ाया :शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए. शराब के नशे में धुत दिनेश ने भीड़ पर ईंट, पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. उसने लोहे का रॉड लेकर लोगों को दोड़ा लिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी इनायत नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह एवं हल्का दरोगा अभय कुमार सिंह टीम के साथ पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्यों को देखते हुए प्राथमिक तौर पर दिनेश को हिरासत में ले लिया. युवक के शरीर एवं सिर पर गंभीर चोट एवं घाव के निशान हैं.