अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीकापुर क्षेत्र की एक विधवा को मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर मंदिर में शादी कर ली. 1 साल बाद महिला के 13 साल के बेटे का खतना कराने की कोशिश पर राज खुल गया. इसके बाद महिला बीकापुर थाना पुलिस को तहरीर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी तहरीर में गोरखपुर के सहजनवा की क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हाटा निवासी सुभाष के साथ हुई थी. वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी. शादी के बाद उसके 2 बच्चे थे. जब वह गर्भवती थी तभी उसके पति की मौत हो गई. पूर्व पति से उसे एक 13 साल का बेटा और एक साल की बच्ची है. पति के मौत बाद उसके उसके बगल में रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई. युवक ने दिलीप नाम बताकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर लिए. शादी के कुछ दिन बाद दिलीप उसे अपने साथ लेकर बीकापुर थाना क्षेत्र के अपने गांव भग्गू जलालपुर ले आया. जहां युवक के बारे में जानकार वह दंग रह गई.