अयोध्या: जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेम विवाह करने वाले युवती ने अपने पति पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, रौनाही थाना के एक गांव निवासी महिला ने रविवार की शाम पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का ही रहने वाला अरुण उसकी बेटी को भगाकर गोवा लेकर चला गया था. उसने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद अरुण उनकी बेटी को लेकर गांव वापस आ गया. यहां उसकी बेटी से अरुण से कोर्ट मैरिज कर लिया. महिला ने पुलिस को बताया कि कोर्ट मैरिज के कुछ माह बाद उसकी बेटी को परेशान किया जाने लगा. वहीं, 21 जुलाई को पति अरुण राजकुमार, विनोद कुमार, सुशीला, अनिकेत, बोबी और राजकुमार की पत्नी उसकी बेटी के कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की.