उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवाचौथ पर बहू से लड़ रहे बेटे को रोका, तो माता-पिता को फावड़े से काट डाला - Double Murder in Ayodhya

बुधवार को अयोध्या में करवाचौथ पर बहू से लड़ रहे बेटे को रोकना माता-पिता को भारी पड़ गया. अयोध्या में बेटे ने माता पिता की हत्या (Man killed mother father in Ayodhya) कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 11:51 AM IST

अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र हैरिंग्टनगंज इलाके में पति-पत्नी के विवाद में दखल देना बूढ़े मां-बाप को भारी पड़ गया. शराब के नशे में धुत बेटे ने रात के अंधेरे में घर के अंदर सो रहे मां-बाप को फावड़े से काट (Man killed mother father in Ayodhya) डाला. वारदात की पृष्ठभूमि करवा चौथ के त्यौहार को लेकर है. इसमें आरोपी की पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. पति के देर से घर आने के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू किया. बूढ़े मां-बाप ने उसे रोका. वह इस बात से नाराज हो गया. इसके बाद उसने माता पिता पर फावड़े से कई वार (Double Murder in Ayodhya) किये.

राजमणि तिवारी का फाइल फोटो

अयोध्या में डबल मर्डर से सनसनी:इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सागरपट्टी पंधिला में एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया. बताया गया कि मारे गये राजमणि तिवारी पुत्र गौरी शंकर 55 वर्ष एवं उनकी पत्नी सरोज 53 वर्ष को उनके बड़े बेटे बालेंद्र तिवारी ने फावड़े से काट डाला. वारदात रात करीब सवा बजे की बताई जा रही है. छोटा बेटा प्रवेश तिवारी और एक शादीशुदा बेटी है.

पति-पत्नी के विवाद में दखल देना बूढ़े मां-बाप को भारी पड़ा

क्या कह रही है पुलिस: अयोध्या में माता पिता की हत्या के मामले में एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि विवाद के दौरान माता-पिता घर के बाहर बरामदे में सीमेंट चद्दर के नीचे लेटे हुए थे. तभी बेटे ने फावड़े से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि रात में हत्या करने वाले बेटे की पत्नी करवा चौथ का व्रत रखा था, लेकिन पति देर से पहुंचा. इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. माता पिता ने रोका तो बेटे ने उन्हें फावड़े से काट डाला. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है. (Crime News UP )

ये भी पढ़ें- राज्यपाल को समन भेजने वाले एसडीएम और पेशकार पर एक्शन, दोनों सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details