अयोध्या : केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले को एसटीएफ ने दबोच लिया है. गिरफ्तार किए गए अनूप चौधरी पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर लोगों से करोड़ रुपये की ठगी की है. अनूप पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
पुलिस के मुताबिकअनूप चौधरी पिलखांवा थाना रौनाही, अयोध्या का रहने वाला है. अनूप खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर लोगों से पर ठगी करता था. अभी तक उसने करोड़ों रुपये की ठगी की है. अनूप चौधरी अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो से गनर और कुछ लोगों के साथ अयोध्या में धार्मिक स्थलों का दर्शन करने आने वाला है.
अयोध्या में पुलिस ने ठग को पकड़ा
अनूप के अयोध्या आने की सूचना पर एसटीएफ चौकन्नी हो गई. सोमवार की रात सर्किट हाउस जाने वाली सड़क पर अनूप की स्कार्पियो आती दिखायी दी. आगे की सीट पर गनर बैठा था. स्कार्पियो से एक पुलिसकर्मी उतरा और उसने अपना नाम पवन कुमार वर्तमान तैनाती गाजियाबाद बताया. अंदर बैठे अनूप चौधरी को रेल मंत्रालय का सदस्य बताया. कहा कि वह गनर ड्यूटी में तैनात है. साथ बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतेन्द्र वर्मा निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ बताया. बताया कि अनूप से उसकी मुलाकात एयरपोर्ट पर प्रतीक्षालाय में हुई थी. अनूप के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया है. वहीं अनूप ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मंत्रालय का अशासकीय सदस्य है.
चालक के बनवाए थे दो आधार कार्ड