अयोध्याःकैंट थाना क्षेत्र के हौसिलनगर कॉलोनी में अवैध खनन पर लगाम लगाने और खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने से नाराज खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी के मासूम बच्चे का अपहरण का प्रयास किया. लखनऊ से कैब बुक कराकर तीन खनन माफिया अयोध्या पहुंचे. शुक्रवार की देर शाम खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के घर पहुंचकर बच्चे के बारे में पूछताछ की और रेकी भी की. 24 घंटे तक चली जांच पड़ताल के बाद लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
कैब ड्राइवर की सतर्कता से बची बच्चे की जान
कैब ड्राइवर ने खनन अधिकारी की पत्नी वंदना से जाकर पूछताछ की कि पैसे नहीं दिए गए हैं. उसे कैब को स्टार्ट अवस्था में रखने को कहा गया है और किसी बच्चे के बारे में वह लोग आपस से बातचीत कर रहे थे, जो बोल नहीं पाता है. खनन अधिकारी की पत्नी ने सोचा कि उनका ही बच्चा है जो बोल नहीं पाता है. उन्होंने तुरंत अपने पति डॉ. दीपक कुमार को फोन किया जो उस समय लखनऊ में किसी काम से गए हुए थे. खनन अधिकारी ने तुरंत कैंट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शिनाख्त के आधार पर तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी लखनऊ के हैं, जबकि तीसरा अमेठी का बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों का मेडिकल न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.