उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन अधिकारी की कार्रवाई से परेशान खनन माफिया, बच्चे को किडनैप करने का किया प्रयास - अवैध खनन पर कार्रवाई

अयोध्या जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई करने के बाद खनन माफियाओं के निशाने पर खनन अधिकारी आ गए. खनन माफियों ने परेशान होकर उनके बेटे का अपहरण का प्रयास किया. पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

कैंट थाना क्षेत्र
कैंट थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 24, 2023, 7:26 PM IST

अयोध्याःकैंट थाना क्षेत्र के हौसिलनगर कॉलोनी में अवैध खनन पर लगाम लगाने और खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने से नाराज खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी के मासूम बच्चे का अपहरण का प्रयास किया. लखनऊ से कैब बुक कराकर तीन खनन माफिया अयोध्या पहुंचे. शुक्रवार की देर शाम खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के घर पहुंचकर बच्चे के बारे में पूछताछ की और रेकी भी की. 24 घंटे तक चली जांच पड़ताल के बाद लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

कैब ड्राइवर की सतर्कता से बची बच्चे की जान
कैब ड्राइवर ने खनन अधिकारी की पत्नी वंदना से जाकर पूछताछ की कि पैसे नहीं दिए गए हैं. उसे कैब को स्टार्ट अवस्था में रखने को कहा गया है और किसी बच्चे के बारे में वह लोग आपस से बातचीत कर रहे थे, जो बोल नहीं पाता है. खनन अधिकारी की पत्नी ने सोचा कि उनका ही बच्चा है जो बोल नहीं पाता है. उन्होंने तुरंत अपने पति डॉ. दीपक कुमार को फोन किया जो उस समय लखनऊ में किसी काम से गए हुए थे. खनन अधिकारी ने तुरंत कैंट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शिनाख्त के आधार पर तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी लखनऊ के हैं, जबकि तीसरा अमेठी का बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों का मेडिकल न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

खनन अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से परेशान हैं खनन माफिया
पिछले 1 साल से खनन अधिकारी दीपक कुमार अयोध्या में तैनात हैं और उन्होंने बालू घाट स्थल पर खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. इसमें सैकड़ों गाड़ियां सीज हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि खनन माफियाओं के निशाने पर खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार आ गए थे. इसीलिए उनके घर में घुसकर उनके बच्चे का अपहरण का प्रयास किया गया. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंः खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करता था निलंबित इंस्पेक्टर, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details