अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरब्रिज के ऊपर खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंजन गर्म होने पर ओवरब्रिज पर खड़ी हुई बस
यात्री राधेश्याम ने मीडिया से बताया कि बस हरियाणा के गुरुग्राम से मधुबनी बिहार जा रही थी. बस में लगभग 80 से 85 यात्री सवार थे. सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच बस अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची थी. इसी दौरान चालक ने बस को अचानक रोक दिया. चालक ने यात्रियों को बताया कि बस का इंजन गर्म हो गया है. इस वजह से उसने ब्रिज के ऊपर ही बस को रोक दिया है. इसके बाद कुछ यात्री बस से नीचे उतर गए. वहीं, कुछ समय बाद चालक ने यात्रियों से कहा कि अब बस चलने वाली है. सभी यात्री बस में सवार हो जाएं.
यात्रियों में मची चीख-पुकार
इसी दौरान बस के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. बस में यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बस में सवार एक अन्य यात्री ने भी पुलिस को बताया कि बस के इंजन में खराबी थी जिसके कारण ओवर ब्रिज के ऊपर ही बस को रोकना पड़ा. उन्होंने देखा कि ड्राइवर ने इंजन के ऊपर का ढक्कन भी हटाया हुआ था.