उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Ayodhya: अयोध्या में बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत और 9 अन्य घायल - अयोध्या जिला अस्पताल

अयोध्या में ओवरब्रिज पर (Road Accident in Ayodhya) यात्रियों से भरी एक खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत और 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:17 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरब्रिज के ऊपर खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा.


इंजन गर्म होने पर ओवरब्रिज पर खड़ी हुई बस
यात्री राधेश्याम ने मीडिया से बताया कि बस हरियाणा के गुरुग्राम से मधुबनी बिहार जा रही थी. बस में लगभग 80 से 85 यात्री सवार थे. सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच बस अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची थी. इसी दौरान चालक ने बस को अचानक रोक दिया. चालक ने यात्रियों को बताया कि बस का इंजन गर्म हो गया है. इस वजह से उसने ब्रिज के ऊपर ही बस को रोक दिया है. इसके बाद कुछ यात्री बस से नीचे उतर गए. वहीं, कुछ समय बाद चालक ने यात्रियों से कहा कि अब बस चलने वाली है. सभी यात्री बस में सवार हो जाएं.

यात्रियों में मची चीख-पुकार
इसी दौरान बस के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. बस में यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बस में सवार एक अन्य यात्री ने भी पुलिस को बताया कि बस के इंजन में खराबी थी जिसके कारण ओवर ब्रिज के ऊपर ही बस को रोकना पड़ा. उन्होंने देखा कि ड्राइवर ने इंजन के ऊपर का ढक्कन भी हटाया हुआ था.

पुलिस ने बताया
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ वह घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने सभी 9 लोगों की हालत गंभीर देख दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे से हटवाया गया. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ.

कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया कि सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं. इस सड़क हादसे में मोहम्मद नदाफ निवासी दुर्गी पटी खुटैना जिला मधुबनी और रोहित कुमार (24) निवासी वशवार थाना वरहरा जिला शिपोल की मौत हुई है. जबकि घायलों में इंद्रजीत कुमार (21) निवासी सकवा थाना सिकोर, रामभजन शाहू (30) निवासी थाना सकड़ी जिला मधुबनी, संतोष शाह (25) निवासी थाना कुटोना जिला मधुबनी, मुकुंद कुमार (26) निवासी थाना केवटना चिकना पंचायत मधुबनी, गगन कुमार (24) निवासी थाना फुलप्राश मधुबनी, देवनारायण शाहू (49) निवासी थाना निर्मली जिला सिपोल और एक ढाई वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Road Accident in Varanasi: वाराणसी में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, बच्चे की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें- संभल में भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details