अयोध्या :शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके के रहने वाले दो पट्टीदारों में बच्चों के विवाद में मारपीट हो गई. गोलियां भी चलीं. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.
गांव के दो परिवारों में चल रहा विवाद :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि शहर से सटे थाना पूराकलंदर के अवनपुर सरोहा गांव में विवेक सिंह और अभिषेक सिंह पट्टीदार हैं. गांव में आसपास ही दोनों के मकान भी हैं. घटना नें घायल परिवार के एक युवक से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के एक लड़के से कुछ दिन पूर्व गाड़ी से टक्कर लगने पर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुई थी. इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह परिवार के लोग आरोपी के परिवार के घर बातचीत करने पहुंचे थे.