अयोध्या :लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रुदौली इलाके में रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी बाइक बस के अगले पहिए के पास फंस गई. इसके बावजूद चालक डेढ़ किमी तक बस को दौड़ाता चला गया. आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों की नजर घिसटती बाइक पर पड़ी. उन्होंने बस चालक को रुकवाया. बस से उतरते ही चालक फरार हो गया. यात्रियों ने किराया वापसी की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाइक सवारों को मारी टक्कर :रुदौली कोतवाली पुलिस के अनुसार रौनाही इलाके के बरसेंडी गांव के रहने वाले दो युवक बाइक से जा रहे थे. रुदौली इलाके में रोडवेज बस चालक ने दोनों को टक्कर मार दी. बाइक बस के आगे के पहिए के के पास फंस गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बावजूद चालक ने बस नहीं रोकी. वह बाइक को डेढ़ किमी तक घसीटता रहा. आसपास से गुजर रहे वाहनों के चालकों ने सतर्कता का परिचय देते हुए बस को रुकवाया. बस रुकने पर चालक ने बाइक को पहिए के पास फंसा देखा. इसके बाद वह फरार हो गया. मोटरसाइकिल बस की दाईं तरफ ड्राइविंग सीट के नीचे फंसी हुई थी.