अयोध्याः प्रदेश में योगी सरकार की जीरो टालरेंस की नीति और अपराध को जड़ से खत्म करने के कड़े तेवर से अपराधी खौफ में हैं. अपराधियों के मन में पुलिस की कार्रवाई को लेकर इतना डर बैठ गया है कि आए दिन पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए वह खुद ही थाने आकर सरेंडर कर रहे हैं. ताजा मामला अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली से सामने आया हैं. यहां गौकशी के मामले में बीते 1 साल से फरार चल रहे एक बदमाश ने थाना दिवस में आकर सरेंडर कर दिया. उसने थाने में घुसने पहले अपने सीने पर एक तख्ती टांग रखी थी, जिस पर लिखा था 'आत्मसमर्पण'. इस तख्ती पर यह भी लिखा था कि कृपया मुझे गोली न मारे मैं खुद को आत्मसमर्पण कर रहा हूं.
दरअसल, शनिवार को रुदौली थाने में थाना दिवस चल रहा था. इसी बीच सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी के पास गौकशी का एक फरार अपराधी अकबर अली गले में तख्ती टांगे उनके पास पहुंच गया. यहां उसने कहा, 'कृपया मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. मैं फरार बदमाश अकबर अली हूं.' थाना दिवस में मौजूद अन्य लोग अपराधी को सरेंडर करते देख हैरान रह गए.